मोटोरोला ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप Moto X Style लॉन्च किया है. अब इसके अगले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की फोटो और डिटेल लीक होने शुरू हो गई हैं. फ्रांस की वेबसाइट पर अगले मोटो एक्स की कथित फोटो पोस्ट की गई है जिसमें इसकी मेटल की बैक है और Luma 950 XL जैसा ही बड़ा कैमरा दिख रहा है. हालांकि इस फोटो में यह पूरी तरह डेवलप्ड नहीं दिख रहा है.
पिछले सभी Moto X की बैक प्लास्टिक, वुड और लेदर की थी पर यह उनसे बिल्कुल अलग है. सबसे नीचे स्पीकर ग्रिल दिख रहा है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि अगले मोटो एक्स में साउंड क्वालिटी पर भी ध्यान दिया गया है.
इसके अलावा Moto X (Gen 4) फुल मेटल बॉडी के होने की खबरें भी आ रही हैं. लीक हुई फोटो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके साइड में मेटल है. हालांकि हीट पाइप दिखाने के लिए इसका बैक पैनल निकाला गया है जिससे यह साफ नहीं है कि इसकी बॉडी फुल मेटल की होगी या सिर्फ इसके किनारे और बैक ही मेटैलिक होंगे.
हो सकता है फिंगरप्रिंट स्कैनर
उम्मीद यह भी की जा रही है कि मोटोरोला इसमें फिंगप्रिंट स्कैनर देगा, क्योंकि फिलहाल कंपनी के किसी स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं दिया गया है. कंपनी के फ्लैगशिप Moto X Style में इस फीचर के ना होने की वजह से भी इसकी बिक्री में कमी आई है, क्योंकि इस रेंज के कई हाई एंड स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
फिलहाल कंपनी ने इसके लिए कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है पर कई टेक वेबसाइट्स ने इसके 2016 के मिड में लॉन्च होने की बात कही है.