scorecardresearch
 

LeEco का दावा: Le 1s के लिए 5 दिन में हुईं 3 लाख प्री बुकिंग

चीनी कंपनी लेईको ने दावा किया है कि फ्लिपकार्ट पर Le 1S स्मार्टफोन के लिए 5 दिन में 3 लाख लोगों ने प्री बुकिंग कराई है.

Advertisement
X
LeEco 1S
LeEco 1S

Advertisement

हाल ही में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco ने भारत में मेटल बॉडी वाले दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने मंगलवार को दावा किया है कि फ्लिपकार्ट पर उसके Le 1S स्मार्टफोन के लिए तीन लाख लोगों ने प्री बुकिंग कराई है. लेइको को पहले लेटीवी के नाम से जाना जाता था, पर ग्लोबल लॉन्च से पहले कंपनी ने नाम और लोगो बदल दिया है.

कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी अतुल जैन ने एक बयान में कहा, 'वर्तमान प्री बुकिंग के नंबर्स के आधार पर हम भारत में सुपरफोन की बिक्री का रिकाॅर्ड बना सकते हैं.'

फ्लिपकार्ट पर यह फोन 10,999 रुपये में उपलब्ध हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी कैश बैक भी दे रहा है. Le 1S के फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन दो फरवरी को 11 बजे सुबह तक चलेंगे.

Advertisement

1S में दिया गया है MediaTek Helio X10 प्रोसेसर
मिड रेंज स्मार्टफोन Le 1S में MediaTek Helio X10 प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस ड्यूल सिम फोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे लगे हैं. यह भी कंपनी के कस्टम यूआई पर ही चलेगा जिसे एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement