scorecardresearch
 

Le Eco ने चार वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया Le Pro 3

ल-ईको लगातार हाई एंड स्मार्टफोन लॉन्च करता है इस बार कंपनी ने 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन Le Pro 3 लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Le Pro 3
Le Pro 3

Advertisement

चीनी टेक्नॉलोजी कंपनी ल-ईको पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है. कंपनी ने अब एक दमदार स्मार्टफोन Le Pro 3 लॉन्च कर दिया है. चीन में इसकी कीमत 1,799 युआन (लगभग 18,000 रुपये) है.

Le Pro 3 के चार वैरिएंट्स बाजार में होंगे. सभी वैरिएंट्स इंटरनल मेमोरी और रैम के आधार पर एक दूसरे से अलग हैं. 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 1,799 युआन (लगभग 18,000 रुपये) है जबकि 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाला वैरिएंट 1,999 युआन (लगभग 20,000 रुपये) में मिलेगा.

कंपनी दो स्पेशल एडिशन Le Pro 3 भी लॉन्च किया है जिनका नाम चीन के मशहूर फिल्म मेकर जैंग यूमू के नाम पर है. Zhang Yimou Le Pro 3 में 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी है जिसकी कीमत 2,499 युआन (लगभग 30,000 रुपये) है. जबकि Zhang Yimou के 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 30,000 रुपये) है.

Advertisement

इसके किसी भी वैरिएंट्स में माइक्रो एसडी सपोर्ट नहीं दिया गया है. 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड EUI 5.8 दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में एचडीआर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स तो हैं हीं.


Advertisement
Advertisement