scorecardresearch
 

LeEco का Le 2 गोल्ड कलर में भी मिलेगा

चाइनीज कंपनी LeEco के स्मार्टफोन Le 2 को अब ग्रे कलर में भी खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
Le 2
Le 2

Advertisement

चीन की इंटरनेट तथा टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco ने बुधवार को घोषणा की कि उसका स्मार्टफोन Le 2 अब LeMall.com पर 16 फरवरी से गोल्ड कलर में भी उपलब्ध होगा. Le 2 स्मार्टफोन 3GB रैम, 32 GB हार्ड डिस्क और डुअल सिम जैसे फीचर से लैस है. इसका वजन 153 ग्राम है.

Porsche ने भारत में लॉन्च किया 718 Cayman और 718 Boxster, 81.63 लाख रुपये से शुरू

इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फुल HD डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है.

लॉन्च से पहले नजर आई Skoda की लिमिटेड एडिशन Octavia

कंपनी ने एक बयान में कहा कि Le 2 में CDLA ऑडियो टेक्नोलॉजी है. यह स्मार्टफोन दुनिया के पहले CDLA Standard के साथ आता है, जिसका पेटेंट LeEco के पास है. इससे लॉसलेस डिजिटल म्यूजिक ट्रांसमिशन किया जा सकता है.

Advertisement

Jio ने वैलेंटाइन के मौके पर इन टेलीकॉम कंपनियों को दिया ये तोहफा!

गोल्ड कलर के अलावा, यह फोन रोज गोल्ड तथा ग्रे कलर में भी उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement