scorecardresearch
 

स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर वाले पहले स्मार्टफोन LeEco Max Pro की बिक्री शुरू

बाजार में दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन आ गया है. LeMax Pro में कई खास फीचर्स हैं. जानिए इस फोन से जुड़ी तमाम बातें.

Advertisement
X
Le Max
Le Max

Advertisement

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेईको ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट वाले अपने पहले स्मार्टफोन LeMax Pro की बिक्री शुरू करने का ऐलान किया है. इस डिवाइस को लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2016 में पहली बार पेश किया गया था. कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान इसकी बिक्री शुरू करने का ऐलान किया है. फोन की कीमत करीब 21,000 रुपये है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'लेईको के सुपरफोन के न्यू जेनरेशन में तीन खास बात हैं. इनमें से एक यह स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन है, दूसरा अल्ट्रासोनिक सेंस आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर और तीसरा 802.11ad कनेक्टिविटी है.'

गौरतलब है कि क्वालकॉम ने पिछले साल आखिर में अपना नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट लाॅन्च किया था. हालांकि इस प्रोसेसर को Galaxy S7 समेत कुछ और फ्लैगशिप डिवाइस में दिया गया है पर सबसे पहले बाजार में लेईको LeMax Pro ही इस प्रोसेसर के साथ आएगा.

Advertisement

एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 21 मेगापिक्सल रियर और 4 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

इसमें 6.3 इंच की क्वाड एचडी स्क्रीन दी गई है. साथ ही 4जीबी रैम और 3,400mAh की बैट्री मिलेगी. कंपनी ने भारत के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफाॅर्म फ्लिपकार्ट पर गुरुवार को लेईको डे घोषित किया है.

Advertisement
Advertisement