ल-ईको पिछले कुछ महीनों से भारत में काफी चर्चित है. इसकी वजह ये है कि इसने यहां कई बजट में हाई एंड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. अब यह क्वॉल्कॉम के नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 821 और 8GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च करके नया रेकॉर्ड बनाने की तैयारी में दिख रही है. 29 जून को एक इवेंट में इस पावरफुल स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है.
फिलहाल क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 है और कंपनी 2.3GHz प्रोसेसिंग स्पीड वाले नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 821 के साथ तैयार है. इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 530 भी दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रोसेसर 8GB रैम सपोर्ट करेगा. मतलब साथ है, कंपनी इस प्रोसेसर के साथ 8GB रैम वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
खबरों के मुताबिक LeEco अपने अगले स्मार्टफोन Le Max 2 Pro में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी स्क्रीन के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी देने की तैयारी में है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 200GB तक बढ़ाई जा सकती है. कंपनी ने इस फोन के लिए टीजर तो जारी किया है.
फोटोग्राफी की बात करें तो, इसमें 25 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें USB Type C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिए जा सकते हैं.
हाल ही में कंपनी ने भारत में Le Max 2 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 22,999 रुपये है और इसमें 5.7 इंच क्वॉड एचडी स्क्रीन के साथ 4/6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसका रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.