scorecardresearch
 

Lenovo ने पेश किया क्वॉड कोर वाला सस्ता स्मार्टफोन

लेनोवो ने एक सस्ता क्वॉड कोर स्मार्टफोन A536 पेश किया है. यह डुअल सिम फोन है और एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. यह फोन 1.3 जीएचजेड क्वॉडकोर मीडिया टेक चिपसेट से लैस है. इसकी बैटरी 2 जी नेटवर्क पर 15 घंटे तथा 3 जी पर 12 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement
X
स्मार्टफोन A536
स्मार्टफोन A536

लेनोवो ने एक सस्ता क्वॉड कोर स्मार्टफोन A536 पेश किया है. यह डुअल सिम फोन है और एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. यह फोन 1.3 जीएचजेड क्वॉडकोर मीडिया टेक चिपसेट से लैस है. इसकी बैटरी 2 जी नेटवर्क पर 15 घंटे तथा 3 जी पर 12 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement

खास बातें
*स्क्रीन- 5 इंच 854x480 पिक्सल
*प्रॉसेसर- क्वॉड कोर मीडिया टेक
*रैम- 1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
*कैमरा- 5एमपी रियर, एलईडी फ्लैश 2एमपी फ्रंट
*अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस
*बैटरी- 2,000 एमएएच
*कीमत- 8,499 रुपये

Advertisement
Advertisement