scorecardresearch
 

Lenovo के तीन नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये से शुरू

लेनोवो ने भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स Lenovo A6 Note, K10 Note और Z6 Pro को लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
X
Lenovo Z6 Pro
Lenovo Z6 Pro

Advertisement

Lenovo ने भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. ये फोन्स Lenovo A6 Note, K10 Note और Z6 Pro हैं. A6 Note के 3GB/32GB वेरिेएंट की कीमत 7,999 रुपये, K10 Note के 4GB/64GB की कीमत 13,999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और Z6 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. इन फोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इनकी बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी.

Lenovo A6 Note

इस स्मार्टफोन को पहली बार भारत में लॉन्च किया गया है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3GB रैम के साथ MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.09-इंच ड्यूड्रॉप HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यहां फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है और इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Advertisement

Lenovo K10 Note

ये स्मार्टफोन एक मिड रेंजर है. इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB/128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4050mAh की बैटरी दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ कैमरा मौजूद है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यहां फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.3-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है.   

Lenovo Z6 Pro

ये लेनोवो का भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. Z6 Pro में बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है. लेनोवो ने इस स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है. इस फोन में 6.3-इंच सुपर AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यहां डिस्प्ले में छोटा नॉच भी दिया गया है. इसी नॉच में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए यहां बैक में चार कैमरे दिए गए हैं. यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक TOF कैमरे के साथ हायपरवीडियो कैमरा दिया गया है. लेनोवो के दावे के मुताबिक हायपरवीडियो कैमरे के जरिए OIS और सॉफ्टवेयर स्टेबिलिटी के साथ सुपर स्टीडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. साथ ही इस स्मार्टफोन में एक फीचर ये भी है इसके फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरों से एक साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. इस स्मार्टफोन में 27W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement