scorecardresearch
 

लेनेवो ने लॉन्‍च किया Iphone6 जैसा Sisley S90

बीते दिनों मशहूर स्‍मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला के अधि‍ग्रहण के बाद Lenovo ने अपना नया स्‍मार्टफोन Sisley S90 लॉन्‍च कर दिया है. यह फोन बहुत हद तक एप्‍पल के Iphone 6 की तरह दिखता है. लेकिन ios की जगह यह एक एंड्रॉयड फोन है. यानी एंड्रॉयड लवर्स के लिए Iphone6 जैसा ही कुछ अब बाजार में है.

Advertisement
X
लेनेवो Sisley S90
लेनेवो Sisley S90

बीते दिनों मशहूर स्‍मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला के अधि‍ग्रहण के बाद Lenovo ने अपना नया स्‍मार्टफोन Sisley S90 लॉन्‍च कर दिया है. यह फोन बहुत हद तक एप्‍पल के Iphone 6 की तरह दिखता है. लेकिन ios की जगह यह एक एंड्रॉयड फोन है. यानी एंड्रॉयड लवर्स के लिए Iphone6 जैसा ही कुछ अब बाजार में है. इस फोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया गया है, जहां इसकी कीमत 1,999 CNY है. यानी भारतीय बाजार में यह करीब 20 हजार रुपये होगी.

Advertisement


दिलचस्‍प यह है कि लेनेवो ने Sisley S90 को न सिर्फ Iphone6 की तरह बनाया है, बल्‍कि इसकी वेबसाइट को भी हूबहू Iphone6 की वेबसाइट की तर्ज पर विकसित किया है. यहां तक कि वेबसाइट पर फोन की एक तस्‍वीर में Iphone6 के समान ही एक वालपेपर का भी इस्‍तेमाल किया गया है.

आगे पढ़ें, लेनेवो Sisley S90 में क्‍या है खास... {mospagebreak}लेनेवो के इस नए फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले लगा है. Snapdragon 410 चिपसेट और 1.2 GHz क्‍वाड कोर प्रोसेसर से लैस यह फोन 1GB रैम के साथ बेहतर प्रोसेसिंग स्‍पीड की गारंटी देता है. सेग्‍मेंट में बेहतरीन दावेदारी के लिए Lenovo Sisley S90 में 13 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा लगाया गया है, जबकि सेल्‍फी लवर्स के लिए इसमें 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है.

Advertisement

लेनेवो Sisley S90 का पूरा ब्‍योरा-
डिस्‍प्‍ले: 5.00 inch AMOLED HD
प्रोसेसर: 1.2 Ghz क्‍वाड कोर Cortex-A53
कैमरा: 13 mp रीयर, फ्लैश, 8 mp फ्रंट
एंड्रॉयड: 4.4 किटकैट
मेमोरी: 16 GB इनबिल्‍ट
रैम: 1 GB
बैटरी: 2300 mAh

Advertisement
Advertisement