scorecardresearch
 

लेनोवो ने पेश किया नया स्मार्टफोन S660, कीमत 12999 रुपये

चीनी कंपनी लेनोवो ने फीचर से भरपूर एक नया स्मार्टफोन S660 पेश किया है. यह डुअल सिम फोन मीडिया टेक एमटी 6582 एम क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसकी बैटरी बहुत शक्तिशाली है और 3000 एमएएच की है.

Advertisement
X
लेनोवो का नया स्मार्टफोन S660
लेनोवो का नया स्मार्टफोन S660

चीनी कंपनी लेनोवो ने फीचर से भरपूर एक नया स्मार्टफोन S660 पेश किया है. यह डुअल सिम फोन मीडिया टेक एमटी 6582 एम क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसकी बैटरी बहुत शक्तिशाली है और 3000 एमएएच की है.

Advertisement

यह फोन 1.3 जीएचजेड मीडिया टेक एमटीके 6582 एम क्वाड कोर चिपसेट और माली 400 जीपीयू के साथ है. यह हार्डवेयर अब बड़े ब्रैंड भी इस्तेमाल करते हैं. इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है. इस डुअल सिम फोन का स्क्रीन 4.7 इंच का है और इसका रिज़ॉल्यूशन 960x540 पिक्सल का है.

इस फोन में दो कैमरे हैं. इसके फ्रंट में एक वीजीए कैमरा है और उसमें वीडियो लेने की क्षमता है. इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसमें एलईडी फ्लैश है. यह कैमरा ऑटो फिक्स है और 720 पी या 1080 पी तक का विडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

4.2 ऐंड्रॉयड आधारित इस फोन में 1 जीबी का रैम है. इसकी स्टोरेज क्षमता 8 जीबी की है और 32 जीबी एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट है. इसके अलावा इसमें 3जी, ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई और जीपीएस भी है.

Advertisement

इसका वज़न 151 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.95 मिमी है. इसकी बॉडी स्क्रैच और फिंगर प्रिंट प्रतिरोधक है. इसमें ली-पीओ की बड़ी बैटरी है जो 3,000 एमएएच की है. यह 3जी पर सात घंटे तक का टॉक टाइम जबिक 2जी पर यह 10 घंटे का टॉक टाइम देगी.

Advertisement
Advertisement