scorecardresearch
 

चार कैमरों के साथ Lenovo K9 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतारा है. जानें इन स्मार्टफोन्स की क्या हैं कीमत और खूबियां.

Advertisement
X
Lenovo K9
Lenovo K9

Advertisement

लेनोवो ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए दो नए स्मार्टफोन्स Lenovo K9 और Lenovo A5 को लॉन्च किया है. आपको बता दें Lenovo K9 लेनोवो के पॉपुलर स्मार्टफोन Lenovo K8 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है. दूसरी तरफ Lenovo A5 की बात करें तो इसे जून में चीन में पेश किया गया था. इसकी सबसे बड़ी खूबी 4,000mAh की बैटरी है.

Lenovo K9 की कीमत भारतीय बाजार में 8,999 रुपये रखी गई है और ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. दूसरी तरफ Lenovo A5 की बात करें तो इसे 2GB रैम + 16GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 5,999 रुपये और 6,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी.

Advertisement

Lenovo K9 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (हाइब्रिड) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ZUI 3.9 पर चलता है. इसमें 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन और 18:9 रेश्यो के साथ 5.7-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2.0GHz MediaTek MT6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके स्टोरेज को कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर कैमरों की बात करें तो यहां एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में मौजूद सेल्फी कैमरों की बात की जाए तो यहां भी पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का. फ्रंट और रियर दोनों ही जगहों पर फ्लैश का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा. Lenovo K9 की बैटरी 3,000mAh की है.

Lenovo A5 के स्पेसफिकेशन्स

अब अगर 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Lenovo A5 स्मार्टफोन की बात करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ZUI 3.9 पर चलता है. इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.5GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6739 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में मौजूद फोटोग्राफी सेटअप की बात करें तो इसरे रियर में f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा ग्राहकों को मिलेगा. में 16GB/32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. और जैसा कि हमने ऊपर बताया था इसकी बैटरी  4000mAh की है.

Advertisement
Advertisement