हाल ही में भारत में K4 Note लॉन्च करने के बाद लेनोवो ने A7000 Turbo लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. स्पेसिफिकेशन के मामले में यह लगभग K3 Note जैसा ही है. इस फोन को लेनोवो के ऑनलाइन स्टोर 'thedostore' पर 13 जनवरी से बेचा जाएगा.
इस 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का रिजोलुशन 1080X1920 है जिसमें 1.7GHz का MediaTek MT6752 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इसके अलावा यह 4G LTE वाला फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड वाइब यूआई पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, 2,950mAh की बैट्री वाले इस फोन का एक खास फीचर Dolby Atom साउंड भी है.
K3 Note स्मार्टफोन को सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है जबकि A7000 Turbo आम रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन