चीन की दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को भारत में Vibe K5 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया. सबसे पहले इसे यहीं लाया गया है.
कंपनी ने इसे बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ग्लोबली पेश किया था. इसकी कीमत 8,499 रुपये है और इसे 23 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
फोन की बाॅडी पूरी तरह मेटैलिक है और इसमें 5 इंच की फुल एचडी (1920X1080) स्क्रीन दी गई है. 1.5GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर चिपसेट वाले इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरमल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 128GB तक की जा सकती है.
बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इसके पीछे डॉल्बी एटम स्टीरियो स्पीकर्स लगाए गए हैं जो म्यूजिक सुनने का मजा दोगुना करेगा. इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड Vibe UI दिया गया है.
इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है जबकि हाल ही में शाओमी ने 9,999 रुपये में Redmi Note 3 लॉन्च किया है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
इस बारे में लेनोवो इंडिया के स्मार्टफोन डायरेक्टर सुधीन माथुर ने लॉन्च के दौरान कहा, 'कई कंपनियां फिंगरप्रिंट स्कैनर देती हैं और लेनोवो ने भी कई स्मार्टफोन में इसे दिया गया है. हालांकि भारत में इसका यूज सिर्फ अनलॉक करने के लिए किया जाता है जबकि इसका ज्यादा यूज सिक्योर पेमेंट सर्विस के लिए है. ऐसे में यहां के यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर ज्यादा मायने नहीं रखता.'
फोटोग्राफी के लिए इस ड्यूल सिम डिवाइस में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जिनमें वाईफाई 802, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यूएसबी आदि शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 2,750mAh की रिप्लेसेबल बैट्री है. यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, और इसमें कुछ प्री लोडेड एप भी दिए गए हैं.
इस स्मार्टफोन के तीन कलर वैरिएंट हैं, जिनमें शैंपेन गोल्ड, प्लैटिनम सिल्वर और ग्रेफाइट ग्रे शामिल हैं. इस फोन को भारतीय बाजार में Redmi Note 3 ,Le1s और Moto G से टक्कर मिलेगी.