चीनी स्मार्टफोन मेकर लेनोवो ने भारत K8 Plus और Note लॉन्च किया था. अब कंपनी ने K8 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑफलाइन मिलेगा और इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर की जरिए दी है.
यह K8 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इसकी कीमत 10,499 रुपये है और इसकी बिक्री ऑनलाइन नहीं होगी. इसमें डुअल कैमरा नहीं है जैसे इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन में है.
इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह इसकी भी बॉडी मेटल की है और इसमें MediaTek Helio P20 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्पीड 2.3GHz की है और इसमें 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह डुअल सिम सपोर्ट वाला फोन है जो 4G LTE सपोर्ट करता है.
इसकी डिस्प्ले 5.2 इंच की फुल एचडी है और इसमें 2.5D का कर्व्ड ग्लास लगाया गया है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी प्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर है. फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इसके रियर में दिया गया है. Lenovo K8 एंड्रॉयड 7.1.1 पर चलता है. यानी इसमें लेनोवो का वाइब यूजर इंटरफेस नहीं मिलेगा जिसे कंपनी अब नए स्मार्टफोन्स में नहीं दे रही है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस स्मार्टफोन में Android 8.0 देगी या नहीं.
इस स्मार्टपोन में बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए Dolby Atoms सराउंड साउंड दिया गया है. Lenovo K8 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह यह भी वेनम ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.