चीन की कंपनी लेनोवो ने एक नया स्मार्टफोन S580 पेश किया है जो स्नैपडील के जरिये बेचा जा रहा है. यह फोन 1.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है. यह ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन है और डुअल सिम की सुविधा वाला है.
स्नैपडील पर इसकी कीमत 8,999 रुपये बताई जा रही है. इसमें 1जी रैम है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज. इसका स्क्रीन 5 इंच का है जिलका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इसकी बैटरी 2150 लि-पो है जो फुल चार्ज में 3जी नेटवर्क पर 14 घंटे का टॉक टाइम देती है.
लेनोवो S580 की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच (1280x720 पिक्सल)
* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉल कॉम स्नैपड्रैगन
* ओएस- एंड्रयॉड 4.3
* रैम- 1जीबी, इंटरनल स्टोरेज 8जीबी
* कैमरा- ऑटो फोकस 8एमपी फ्लैश के साथ, फ्रंट 2 एमपी
* अन्य फीचर्स- 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0
* बैटरी- 2150 एमएएच लि-पो बैटरी
* कीमत- 8,999 रुपये