चीन की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लेनोवो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन पेश किया है. यह है s90, जिसकी खासियत है इसका लुक. एक नजर में यह आईफोन की तरह ही दिखता है. यह फोन 4जी को सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. इसकी बिक्री 10 फरवरी से शुरू होगी. लेनोवो लाया 7 इंच की स्क्रीन वाला बेहद सस्ता टैबलेट
s90 की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच. हाई डेफिनिशन सुपर एमोलेड
* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
* रैम- 2जीबी, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट
* कैमरा- 13 एमपी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, प्योर सेल सेंसर
* फ्रंट कैमरा- 8एमपी बीएसआई सेंसर
* मोटाई- 6.9 मिमी, वज़न 129 ग्राम
* अन्य फीचर- 4जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ
* बैटरी- 2300 एमएएच
* कीमत- 19,990 रुपये