चीन की कंपनी लेनोवो ने अपना नया हाई एंड स्मार्टफोन Vibe Z2 Pro पेश कर दिया है, जिसका स्क्रीन 6 इंच का है. इस फोन के बारे में IFA 2014 में ऐलान किया गया था. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू होगी.
इसकी खासियत इसका 6 इंच का स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560x1440 पिक्सल है. यह क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. यह ऐंड्रॉयड 4.4 पर आधारित है. इसका प्रोसेसर 2.5 जीएचजेड स्नैपड्रैगन 801 क्वॉड कोर प्रोसेसर है. इसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें कोई एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट नहीं है.
इसका वजन 180 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.7 mm है. इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसमें इमेज स्टेबिलाइजेशन की सुविधा है. यह 4k वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से शूट कर सकता है. इसमें डुअल एलईडी फ्लैश भी है और रात में बेहतर शूटिंग के लिए इसमें खास मोड है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
इसके अलावा इसमें 4जी, 3जी, जीपीएस, ब्लूटुथ 4.0 और एनएफसी की भी सुविधा है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है. इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की है.
लेनोवो वाइब z2 प्रो की खास बातें:
* स्क्रीन- 6 इंच (2560x1440 पिक्सल) क्वॉड कोर आईपीएस डिस्प्ले
* प्रोसेसर-2.5 जीएचेजड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
* ओएस-ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* सिम-डुअल सिम
* कैमरा-16 एमपी ऑटो फोकस, डुअल एलईडी फ्लैश
* आकार-7.7 मोटाई, 179 ग्राम वज़न
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक
* रैम-3जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* बैटरी-4,000 एमएएच
* अन्य फीचर-4जी, एलटीई, वाई-फाई 802, ब्लूटुथ, जीपीएस, एनएफसी
* कीमत-32,999 रुपये, फ्लिपकार्ट में.