scorecardresearch
 

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया 5,000mAh बैट्री वाला Vibe P1

पिछले महीने बर्लिन में आयोजित IFA ट्रेड शो के दौरान लेनोवो ने लंबी बैट्री बैकअप वाले स्मार्टफोन Lenovo Vibe P1 और P1M स्मार्टफोन पेश किया था. बुधवार को कंपनी भारत में P1M मॉडल को 7,999 रुपये में और Vibe Shot P1 को 15,999 रुपये में लॉन्च किया.

Advertisement
X
Lenovo Vibe P1
Lenovo Vibe P1

पिछले महीने बर्लिन में आयोजित IFA ट्रेड शो के दौरान लेनोवो ने लंबी बैट्री बैकअप वाले स्मार्टफोन Lenovo Vibe P1 और P1M स्मार्टफोन पेश किया था. बुधवार को कंपनी भारत में P1M मॉडल को 7,999 रुपये में और Vibe Shot P1 को 15,999 रुपये में लॉन्च किया.

अगले हफ्ते से Vibe Shot P1 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी जबकि P1M खरीदने के लिए आपको फ्लैश सेल में हिस्सा लेना होगा. इन दोनो स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन फ्लिपकार्ट पर बुधवार शाम 6 से शुरू की जाएगी.

Lenovo Vibe P1 (कीमत 15,999 रुपये)
मेटल बॉडी वाले Vibe P1 में 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन हो जो काफी बड़ी है. इस 2GB रैम और 8 कोर प्रोसेसर वाले फोन की खासियत इसकी 5,000 mAh की बैट्री जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके साथ आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है साथ ही इसकी बैट्री किसी दूसरे डिवाइस से भी चार्ज की जा सकती है. एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड लेनोवो के कस्टम UI पर चलने वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Lenovo P1M (कीमत 7,999 रुपये)
5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले Lenovo P1M में आपको 2GB रैम, 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ  MediaTek का फास्ट प्रोसेसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन की बैट्री 4,000 mAh की है जो बजट के हिसाब से काफी पावरफुल है. एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस बजट स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement