सेल्फी के दीवानों के लिए Lenovo ने भारत में दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Vibe S1 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. इस फोन में 5 इंच की फुल एचडी (1920X1080) स्क्रीन और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है.
इस फोन को कंपनी ने सितंबर में बर्लिन के IFA 2015 में पेश किया था. इस फोन की खासियत इसके फ्रंट पैनल पर दिया गया दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं. कंपनी के एक बयान के मुताबिक 8 मेगापिक्सल का पहला फ्रंट कैमरा शार्प फोटो लेगा जबकि 2 मेगापिक्सल वाला दूसरा कैमरा डेप्थ ऑफ फील्ड में मदद करेगा, इन दो कैमरों से शानदार सेल्फी ली जा सकती है.
सेल्फी के लिए खास टूल
इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग टूल्स भी दिए गए हैं जिससे सेल्फी और ग्रुप्फी लेते वक्त आप जिसको चाहें फ्रेम से हटा सकते हैं या उनके चेहरे को ब्लर कर सकते हैं. यह फीचर कई लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
2,500 mAh बैट्री वाले इस फोन में 3GB रैम और 1.7GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 32GB इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
स्पैसिफिकेशन