scorecardresearch
 

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया Vibe K4 Note का वुडेन एडिशन

लेनोवो ने भारत में अपने फैबलेट Vibe K4 Note का वुडेन एडिशन लॉन्च किया है. स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं, लेकिन देखने में काफी अलग है.

Advertisement
X
Vibe K4 Note Wooden
Vibe K4 Note Wooden

Advertisement

लेनोवो ने भारत में Vibe K4 Note का Wooden Edition लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11,499 रुपये है और इसे अमेजन इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड K4 Note जैसे ही हैं, लेकिन देखने में यह काफी अलग है.

कंपनी का दावा है कि भारत में अभी तक Vive K4 Note के 750,000 युनिट्स बेचे जा चुके हैं. गौरतलब है कि कंपनी ने साल की शुरुआत में इसे Ant VR वर्चुअल हेडसेट के साथ लॉन्च किया था. यानी इसे खरीदने पर एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट भी मिलेगा.

स्पेसिफिकेशन

इस फोन की खासियत इसकी साउंड क्वालिटी है जिसके लिए कंपनी ने इसमें डॉल्बी एटम ऑडियो टेक्नॉलोजी का यूज किया है. कंपनी का दावा है कि इस तकनीक को यूज करने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. इसके अलावा इसमें साउंड रिकॉर्डिंग के लिए 3 माइक सिस्टम भी दिया गया है.

Advertisement

5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फैबलेट में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने स्कलकैंडी का इयरफोन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,299 रुपये है.

K4 Note में 64 बिट का मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 144GB तक किया जा सकता है. यह फैबलेट एंड्रॉयड 5.1 बेस्ड Vibe UI पर चलेगा.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. OTG सपोर्ट वाले इस फोन की बैट्री 3,300mAh की है.

Advertisement
Advertisement