लेनोवो ने भारत में अपने सहयोगी ब्रांड Zuk का पहला स्मार्टफोन Z1 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13,499 रुपये है और 19 मई को अमेजन इंडिया पर इसे फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाएगा. फिलहाल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
गौरतलब है कि यह लेनोवो के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह एंड्रॉयड बेस्ड Vibe UI पर नहीं चलता. इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड CyanogenMod दिया गया है जिसे स्मार्टफोन यूजर्स का एक तबका काफी पसंद करता है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉयड के मुकाबले कस्टमाइजेशन के ज्यादा ऑप्शन्स दिए गए हैं.
3GB रैम, 64GB मेमोरी और 4,100 mAh की बैट्री
सॉफ्टवेयर के अलावा इसमें बेहतरीन हार्डवेयर्स भी दिए गए हैं. जब यह लॉन्च हुआ था, तब इसे सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स में से एक गिना गया था. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच फुल एचडी है और इसमें 4,100mAh की बैट्री दी गई है.
कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type C जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
अगर आपको कस्टमाइजेशन वाला स्मार्टफोन चाहिए और ज्यादा पैसा लगाना नहीं चाहते तो आपके लिए यह बेहतरीन फोन साबित होगा. कीमत के हिसाब से इसके स्पेसिफिकेशन काफी बेहतरीन है और कई देशों में इसे पहले से यूज किया जा रहा है तो आप इस पर भरोसा भी कर सकते हैं.