scorecardresearch
 

Lenovo Legion Y90 गेमिंग फोन हुआ लॉन्च, 18GB RAM के साथ मिलती है 5600mAh की बैटरी, जानिए कीमत

Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, जो 18GB तक RAM के साथ आता है. इसके साथ कंपनी ने Lenovo Legion Y700 गेमिंग टैबलेट भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Lenovo Legion Y90
Lenovo Legion Y90
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Lenovo Legion Y90 में मिलता है 18GB तक RAM
  • 5600mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
  • Lenovo Legion Y700 गेमिंग टैबलेट भी हुआ लॉन्च

Lenovo Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन के साथ ही ब्रांड ने Lenovo Legion Y700 गेमिंग टैबलेट लॉन्च कर दिया है. दोनों ही डिवाइस चीन में लॉन्च हुए हैं. कंपनी पिछले कुछ वक्त से इस गेमिंग स्मार्टफोन और टैबलेट को टीज कर रही थी.

Advertisement

Lenovo Legion Y90 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, जो 18GB तक RAM के साथ आता है. वहीं गेमिंग टैबलेट की बात करें तो ये Snapdragon 870 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM मिलता है. 

Lenovo Legion Y90 Price 

लेनोवो का गेमिंग स्मार्टफोन 3999 युआन (लगभग 47,800 रुपये) की शुरुआती कीमत पर आता है. यह कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 4299 युआन (लगभग 51,400 रुपये) की कीमत पर आता है. इसके 18GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4999 युआन (लगभग 59,800 रुपये) है. 

Legion Y700 Price

Lenovo Legion Y700 टैबलेट की बात करें तो इसकी कीमत 2,199 युआन (लगभग 26,300 रुपये) है, जो इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2,499 युआन (लगभग 29,900 रुपये) की कीमत में आता है. स्मार्टफोन सिर्फ ग्रे कलर में लॉन्च हुआ है. जबकि टैबलेट ब्लू और Beige में आता है. 

Advertisement

Lenovo Legion Y90 Specifications 

जैसा की पहले ही बताया गया है कि Lenovo का यह डिवाइस एक गेमिंग स्मार्टफोन है. इसमें Android पर बेस्ड ZUI 13 मिलता है. फोन में 6.9-inch की Samsung E4 AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 388ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है. फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 18GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है. इसमें Vapour chamber cooling फीचर भी मिलता है. 

फोन में डुअल रियर कैमरा लगा है, जो 64MP + 13MP का है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. हैंडसेट में 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका वजन 252 ग्राम है.

Advertisement
Advertisement