लेनेवो ने बार्सिलोना मोबाइल कांग्रेस वर्ल्ड के दौरान Vibe P1 स्मार्टफोन
की घोषणा की थी. इस फोन को अगले महीने बर्लिन के आईएफए ट्रेड शो इवेंट में
लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.
इस फोन को एक ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फोन की खास बात इसकी बैट्री है, जो 5,000 mAh की है. इस फोन में और भी खुबियां हैं जैसे 1920x1080 फुल एचडी डिस्प्ले , ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम.
खबरों के मुताबिक लेनोवो के Vibe P1 को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर देखा गया है. Pandawill.com नाम के ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर इसकी कीमत $309.99 (20,500 रुपये) रखी गई है.
Pandawill.com ऑनलाइन वेबसाइट में इस फोन के फीचर्स कुछ प्रकार हैं:
फीचर्स