इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली चीन की कंपनी लेनोवो ने अपना नया क्वॉड कोर स्मार्टफोन पेश किया है जिसका नाम है A328 और इसकी खास बात इसकी कीमत है जो महज 6,979 रुपये है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है.
यह स्मार्टफोन 11 मिमी पतला है और इसका वजन बैटरी के साथ 140 ग्राम है. यह मीडियाटेक एमटी 6528 एम से लैस है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है.
यह डुअल सिम फोन 1 जीबी रैम से लैस है जबकि इसमें 4 जीबी स्टोरेज है और 32 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है. इसमें दो कैमरे हैं. पहला 5 एमपी रियर कैमरा और दूसरा 2 एमपी फ्रंट कैमरा. दोनों फिक्स्ड फोकस हैं. रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश है.
इसके अलावा इसमें अन्य फीचर हैं, मसलन 3 जी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और वाई-फाई. इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है जिसका टॉक टाइम 3 जी पर 13 घंट तथा 2 जी पर 21 घंटे का है.