scorecardresearch
 

मोटोरोला के फ्लैगशिप Moto X की होगी री-ब्रांडिंग, आएगा Moto Z

मोटोरोला स्मार्टफोन के फैंस को इस खबर से निराशा ही होगी, क्योंकि लेनोवो पूरे जोर-शोर से मोटो फोन्स को अपने रंग में रंगने की तैयारी में है.

Advertisement
X
Moto Z की कथित लीक्ड फोटो
Moto Z की कथित लीक्ड फोटो

Advertisement

मोटोरोला का फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Moto X अब Moto Z हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक लेनोवो मॉड्यूलर फोन Moto Z पर काम कर रही है. ये तो पहले से खबर है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च होंगे. इनके नाम संभवतः Moto Z Style और Moto Z Play होंगे.

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि Moto X यानी कथित Moto Z को कोडनेम वेक्टर थिन और वोर्टेक्स के नाम से डेवलप किया जा रहा है. जाहिर है कि Moto Z Style वेक्टर थिन होगा जबकि वोर्टेक्स का नाम Moto Z Play होगा.

गौरतलब है कि Moto X को नए ब्रांड Moto Z के तौर पर पेश करना कंपनी में हुए बड़े बदलाव की तरफ इशारा करता है. क्योंकि जब मोटोरोला को गूगल ने खरीदा था तो इसने Moto X की शुरुआत की. इसके बाद इसे लेनोवो ने खरीदा और अब इसे लेनोवो अपने रंग में ढालना चाहता है इसलिए इसका नाम बदलकर Moto Z किया जा रहा है.

Advertisement

मिट सकता है मोटोरोला स्मार्टफोन्स का वजूद!
हाल ही में कंपनी ने Moto G के नए वर्जन लॉन्च किए हैं. मोटो फैंस के कमेंट्स की बात करें तो वो इस बात से खासे परेशान हैं कि मोटोरोला के फोन अब लेनोवो स्मार्टफोन्स की तरह दिख रहे हैं. हालांकि अभी शुरुआत है, आने वाले दिनों में मोटोरोला के बजट स्मार्टफोन्स Moto By Lenovo के टैग के साथ आएंगे. ऐसा होता रहा तो मोटोरोला स्मार्टफोन्स का नाम खत्म होकर इसकी जगह लेनोवो हो जाएगा जो मोटो फैंस के लिए निराश कर देने वाला है.

Advertisement
Advertisement