scorecardresearch
 

43 घंटे चलेगी Lenovo S860 की बैटरी

अगर आप बार-बार स्‍मार्टफोन को चार्ज करने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर. लेनोवो ने एक ऐसा स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है जिसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 43 घंटे चलेगी.

Advertisement
X
लेनोवो एस 860
लेनोवो एस 860

अगर आप बार-बार स्‍मार्टफोन को चार्ज करने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर. लेनोवो ने एक ऐसा स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है जिसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 43 घंटे चलेगी.

Advertisement

दरअसल, चीन की कंपनी लेनोवो ने एस-सीरीज का स्मार्टफोन एस 860 भारत में लॉन्‍च कर दिया है. इसकी बैटरी 2 जी पर 43 घंटे और 3 जी पर 24 घंटे तक चलेगी. यह फोन डुअल सिम (दोनों जीएसएम) सपोर्टेड है.

इस फोन में 720x1280 पिक्‍सल रिजोल्‍युशन के साथ 5.3-इंच एचडी डिस्‍प्‍ले है. इस फोन में एंड्रायड जेली बीन, 2 जीबी रैम के साथ ही 1.3 जीएचजेड क्वाडकोर प्रोसेसर, 8 एमपी रियर कैमरा, 16 जीबी स्टोरेज है.

लेनोवो के नए फोन की कीमत 21500 रुपए रखी गई है. कंपनी का कहना है कि लेनोवो एस 860 की प्री-ऑर्डर बुकिंग कंपनी के ऑनलाइन स्‍टोर पर महज 1999 रुपये में की जा सकती है. हालांकि, दुकानों में यह तीन मई से ही उपलब्‍ध हो पाएगा.

मेटैलिक बॉडी वाला ये स्मार्टफोन फिलहाल टाइटेनियम कलर में उपलब्‍ध है. गौरतलब है कि लेनोवो एस 860 को बीते फरवरी में बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में कंपनी के अन्‍य एस सीरीज के स्‍मार्ट फोन -एस 660 और एस 850 के साथ ही लॉन्‍च किया गया था.

Advertisement
Advertisement