scorecardresearch
 

क्रांतिकारी Samart Cast टेक्‍नोलॉजी से लैस Lenovo का नया स्‍मार्टफोन

तकनीक प्रेमियों खासकर स्‍मार्टफोन लवर्स के लिए Lenovo के पिटारे में इस बार कुछ नया है. कंपनी ने हाल ही एक नया स्‍मार्टफोन पेश किया जो अनूठे Smart Cast टेक्‍नोलॉजी से लैस है. यह फोन आपके लिए जरूरत पड़ने पर टीवी बन सकता है, यही नहीं फोन की स्‍क्रीन को अपनी टेबल पर प्राजेक्‍ट कर आप वर्चुअल की-बोर्ड का मजा भी ले सकते हैं.

Advertisement
X
लेनेवो का नया स्मार्टफोन
लेनेवो का नया स्मार्टफोन

तकनीक प्रेमियों खासकर स्‍मार्टफोन लवर्स के लिए Lenovo के पिटारे में इस बार कुछ नया है. कंपनी ने हाल ही एक नया स्‍मार्टफोन पेश किया जो अनूठे Smart Cast टेक्‍नोलॉजी से लैस है. यह फोन आपके लिए जरूरत पड़ने पर टीवी बन सकता है, यही नहीं फोन की स्‍क्रीन को अपनी टेबल पर प्राजेक्‍ट कर आप वर्चुअल की-बोर्ड का मजा भी ले सकते हैं.

Advertisement

असल में इस फोन में लेजर प्रोजेक्‍टर की तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है, जो आपके फोन के स्‍क्रीन को किसी दीवार पर प्रोजेक्‍ट कर सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह सुविधा पहले भी कई स्‍मार्टफोन में आ चुकी है तो जरा ठहरिए, क्‍योंकि इस फोन के प्रोजेक्‍टर में कुछ खास है.

जरूरत पड़ने पर आप फोन के ऊपरी हिस्‍से को ट्विस्‍ट कर सकते हैं. इससे प्रोजेक्‍टर आगे की दिशा में आ जाता है और पीछे कैमरे के साथ लगे स्‍टैंड के जरिए आप इसे किसी समतल सतह पर टिका सकते हैं. इसका लाभ यह है फोन के जरिए एक वर्चुअल की-बोर्ड को टेबल पर प्रोजेक्‍ट कर आप इसका इस्‍तेमाल टाइपिंग आदि के लिए कर सकते हैं.

Smart Cast टेक्‍नोलॉजी का कमाल देखने के लिए वीडिया देखें-

Advertisement
Advertisement