चीन की कंप्यूटर और मोबाइल कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना सस्ता 4G स्मार्टफोन A6000 पेश करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने यह फोन हाल ही में लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) में दिखाया था.
यह फोन 5 इंच स्क्रीन वाला है और यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस है. यह ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है.
A6000 की खास बातें
* स्क्रीन | 5 इंच (1280x720 पिक्सल) |
* प्रोसेसर | 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर |
* रैम | 1 जीबी, |
* मेमोरी | 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी |
* सिम | डुअल सिम (माइक्रो) |
* कैमरा | 8 मेगापिक्सल रियर ऑटो फोकस, एलईडी फ्लैश, 2MP फ्रंट |
* मोटाई | 8.2 मिमी, 128 ग्राम वज़न |
* अन्य फीचर | 4जी, एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस |
* बैटरी | 2300Mah |
इस फोन की बिक्री 16 जनवरी से शुरू होगी और यह शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए मिलेगा.