टेक्नॉलोजी दिग्गज लेनोवो अगले सप्ताह भारत में Vibe K5 Note लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसका ऐलान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक टीजर के जरिए किया है. बता दें कि इसका हालिया वर्जन K4 Note भारत में पॉपुलर फैबलेट है.
इससे पहले कंपनी ने इसे चीन में और थाइलैंड में लॉन्च किया था. पिछले वर्जन से यह काफी अलग है, यह मेटल का है जबकि K4 Note प्लास्टिक बॉडी का बना था. इसके अलावा डिजाइन के मामले में भी अपने पुराने वर्जन से बेहतर लगता है.
You don't have to worry about a 'house-full' when you have the best seat in the house. The #KillerNote5 is coming. pic.twitter.com/MmowJKRV56
— Lenovo India (@Lenovo_in) July 15, 2016
5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.8GHz ऑक्टाकोर MediaTek Helio P10 प्रोसेसर के साथ 2GB/3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसमें दो 4G सिम लगाए जा सकते हैं और यह VoLTE सपोर्ट करता है.
एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बने वाइब यूआई पर चलने वाले इस फोन में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन एलईडी के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है.