scorecardresearch
 

Lenovo भारत में 15 मार्च को लॉन्च करेगा K5 Plus

लेनोवो ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में K5 Plus स्मार्टफोन पेश किया था अब यह जल्द ही भारत में लॉन्च होगा.

Advertisement
X
Lenovo Vibe K5 Plus
Lenovo Vibe K5 Plus

Advertisement

चीन की दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो 15 मार्च को भारत में K5 Plus स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसके लिए प्रेस इन्वाइट भेजने शुरू कर दिए हैं जिसमें इसके दिल्ली में लॉन्च होने की जानकारी है. हाल ही में कंपनी ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पेश किया था.

कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में धूम मचाने वाला यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत पहुंचेगा. इस ट्वीट के साथ इस स्मार्टफोन की फोटो भी शेयर की गई है. यह फोन को इस सेग्मेंट का प्रीमियम स्मार्टफोन की कैटिगरी में रखा जा सकता है.

यह फोन पूरी तरह से मेटैलिक है और इसमें 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर चिपसेट वाले इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरमल मेमोरी दी गई है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इस ड्यूल सिम डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जिनमें वाईफाई 8002, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यूएसबी आदि शामिल हैं. इसके अलावा इसकी बैट्री 2,750mAh की है और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.

Advertisement
Advertisement