scorecardresearch
 

भारत में आज लॉन्च होगा Moto E3 Power

भारत में आज दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च होंगे- पहला सैमसंग का J7 Prime और दूसरा मोटोरोला का Moto E3 Power. हालांकि दोनों काफी अलग स्मार्टफोन्स हैं.

Advertisement
X
Moto E3 Power
Moto E3 Power

Advertisement

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज लेनोवो आज भारत में मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन Moto E3 Power लॉन्च करेगी. नई दिल्ली में दोपहर करीब 2.30 बजे दिन से इसके लिए खास इवेंट का आयोजित किया गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने हॉन्ग कॉन्ग में इसकी बिक्री शुरू हुई थी. यानी हम हम आपको अभी ही इसके स्पेसिफिकेशन बता देते हैं, लॉन्च के बाद हम इसकी कीमत और वैरिएंट्स के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे.

इसके दो वैरिएंट है और लॉन्च इवेंट के बाद ही साफ होगा कि भारत में इसका कौन सा वैरिएंट लॉन्च होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2GB रैम वाले वैरिएंट को Moto E Power के नाम से लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसकी कीमत 7,000 से 9,000 रुपये तक होने की उम्मीद है.

Moto E3 Power में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 1.2GHz का मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके दौ वैरिएंट हैं- एक में 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी है, जबकि दूसरे में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Advertisement

हालांकि दोनों में ही माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिए गए हैं. इसके जरिए मेमोरी बढ़ा कर 32GB तक की जा सकती है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. दूसरे मोटो स्मार्टफोन्स की तरह इसमें स्टॉक एंड्रॉयड है और मार्शमैलो दिया गया है.

इंटरनल मेमोरी के अलावा दोनों वैरिएंट्स की बैट्री भी अलग होगी . Moto E Moto E3 के बेसिक वैरिएंटो में 2,800mAh की बैट्री होगी, जबकि 2GB रैम वाले वैरिएंट में 3,500mAh की.

Live TV

Advertisement
Advertisement