scorecardresearch
 

लेनोवो लॉन्च करेगा फोटोग्राफी स्पेशल स्मार्टफोन, 16 मेगापिक्सल का होगा कैमरा

चीनी कंपनी लेनोवो ने 16 मेगापिक्सल के साथ फोटोग्राफी स्पेशल स्मार्टफोन वाइब शॉट भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है. लेनोवो ने वाइब शॉट के लॉन्च की घोषणा करने के लिए दिल्ली में फोटोग्राफी वर्कशॉप का भी आयोजन किया.

Advertisement
X
Lenovo Vibe Shot
Lenovo Vibe Shot

चीनी कंपनी लेनोवो ने 16 मेगापिक्सल के साथ फोटोग्राफी स्पेशल स्मार्टफोन वाइब शॉट भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है. लेनोवो ने वाइब शॉट के लॉन्च की घोषणा करने के लिए दिल्ली में फोटोग्राफी वर्कशॉप का भी आयोजन किया.इस वर्कशॉप में नेशनल जियोग्राफिक की फोटोग्राफर हैना रेयीस ने लोगों को लेनोवो के खास कैमरे की खुबियों से रूबरू करया.

Advertisement

हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है. पर कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक वाइब शॉट एक प्रीमियम फोन होगा जिसकी कीमत बाद में तय की जाएगी.लेनोवो के वाइब शॉट स्मार्टफोन का ऐलान सबसे पहले बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान किया गया था.

यह फोन खासकर उनलोगों के लिए बनाया गया है जो फोटोग्राफी में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं.  इस फोन में दो स्टेज शटर रीलीज बटन दिया गया है जो दुनिया के कम स्मार्टफोन में देखने को मिलता है.

इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ऑटोफोकस और तीन एलईडी लाईट के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा होगा.

इस फोन में 1.7GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा होगा. 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ 3GB रैम होगा.

Advertisement

यह फोन एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इस फोन में 3,000 mAh की बैट्री होगी जो नॉन रिमूवेबल होगी. इसकी स्क्रीन फुल एचडी डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस होगी.

Advertisement
Advertisement