चीन की टेक्नॉलोजी दिग्गज लेनोवो भारत में एक खास स्मार्टफोन Zuk Z2 लॉन्च करने की तैयारी में है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कंपनी ने कुछ ट्वीट्स किए हैं जिससे जाहिर है कि यह स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा. इसे मई में चीन में लॉन्च किया गया था, हालांकि कंपनी ने लॉन्च की तारीख नहीं बताई है.
इस स्मार्टफोन में ये है खास..
5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 2.5D कर्व्ड है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गय है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. बेहतर फोटो शूट के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और स्लो मोशन फीचर भी दिया गया है. इसकी बैट्री 3,500mAh की है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.
इस फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है ताकि फोन को लॉक करने और सिक्योर पेमेंट में सहूलियत हो. आजकल स्मार्टफोन गर्म हो जाते हैं, इससे बचने के लिए कंपनी ने इसमें इंटरनल हीट कंडक्शन टेक्नॉलोजी यूज किया है.