चीनी कंपनी लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान Vibe सीरीज दो बजट स्मार्टफोन - K5 और K5 Plus पेश किए हैं. Vibe K5 और K5 Plus की कीमत क्रमशः $129 (लगभग 8,845 रुपये) और $149( लगभग 10,216 रुपये) हैं. इनकी बिक्री मार्च से शुरू होगी.
Lenovo Vibe K5 में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 1.4GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिया गया है. एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32जीबी तक किया जा सकता है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसकी बैट्री 2,750mAh की है.
Vibe K5 Plus में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32जीबी तक किया जा सकता है. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप ओएस है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसकी भी बैट्री 2,750mAh की ही है.