scorecardresearch
 

5,799 रुपये में लॉन्च हुआ Lenovo का ये 4G स्मार्टफोन

लेनोवो ने भारतीय बाजार के लिए अपना नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जानिए क्या हैं फीचर्स...

Advertisement
X
Lenovo Vibe B
Lenovo Vibe B

Advertisement

Lenovo ने भारत में एक नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vibe B को लॉन्च किया है. इसकी जानकारी मुंबई के एक मशहूर रिटेलर ने दी है. इसकी कीमत 5,799 रुपये बताई जा रही है. इस नए स्मार्टफोन को शुक्रवार 10 मार्च से खरीदा जा सकेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच (480x854 pixels) FWVGA IPS डिस्प्ले के साथ 1GB रैम और 1GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6735M 64-bit प्रोसेसर दिया गया है. ये 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा. Lenovo Vibe B को बाजार में आने के बाद आप इसे मैट-ब्लैक और मैट-व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे.

यूजर्स ने किया विरोध, तो WhatsApp को इस फीचर पर लेना पड़ा यूटर्न

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसमें आपको इस स्मार्टफोन के रियर में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, वहीं सेल्फी के लिए कम बजट की वजह से केवल 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

नए स्मार्टफोन में 8GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक ही बढ़ाया जा सकता है. Vibe B 2000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि ये 11.3 घंटे का टाकटाइम और 7.3 दिन तक 4G नेटवर्क पर एक्टिव स्टैंडबाइ देगा.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, 3G, GPRS/EDGE, Wi-Fi, GPS/ A-GPS, GLONASS, Wi-Fi Direct, WLAN, Bluetooth 3.0, USB OTG, और Micro-USB दिया गया है.

Advertisement
Advertisement