Lenovo Z5 प्रीमियम स्मार्टफोन को बीजिंग में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,399 (लगभग 14,700 रुपये) और 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,799 लगभग 18,900 रुपये) रखी है.
Lenovo Z5 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Lenovo Z5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ZUI 3.9 पर चलता है. इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 18.7:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 6.2-इंच फुल-HD+ (1080x2246 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 15W फास्ट चार्ज के साथ 3300mAh की बैटरी दी गई है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Lenovo Z5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इनमें AI फीचर्स, HDR+, 4K सपोर्ट, f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश मौजूद है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें फुल-HD वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में 64GB/ 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से Lenovo Z5 में 4G LTE, हॉटस्पॉट के साथ डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C सपोर्ट दिया गया है. इसका वजन लगभग 165 ग्राम है.