scorecardresearch
 

22 क्षेत्रीय भाषाओं और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Lephone W7

Lephone ने सोमवार को भारत में अपने स्मार्टफोन W7 का लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,599 रुपये रखी गई है. Lephone W7 22 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
X
Lephone W7
Lephone W7

Advertisement

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता Lephone ने सोमवार को भारत में अपने स्मार्टफोन W7 का लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,599 रुपये रखी गई है. Lephone W7 22 क्षेत्रीय भाषाओं और 4G VoLTE कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला है.

लीफोन टेक्नॉलॉजी के बिजनेस हेड विनोद पंडित ने एक बयान में कहा, 'Lephone W7 की लॉन्चिंग के साथ ही हमारा इरादा ग्राहकों को प्रीमियम डिवाइसेज किफायती मूल्य पर उपलब्ध कराना है, जबकि उन्हें सभी लैटेस्ट स्पेसिफिकेशन मुहैया कराना भी हम सुनिश्चित करते हैं.'

ऐसा होगा Motorola का अगला बजट स्मार्टफोन, ये होंगे स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Lephone W7 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड 360 कस्टम रोम पर चलता है, जिसमें डुअल अकाउंट सपोर्ट, 360 सिक्योरिटी जैसे फीतर्स शामिल हैं. इसमें 5-इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

W7 के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी की बात करें तो ये 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS/ A-GPS, Bluetooth, USB OTG और FM रेडियो सपोर्ट करता है.

माइक्रोमैक्स और फ्लिपकार्ट मिलकर लाएंगे सस्ता स्मार्टफोन

Lephone W7 में हिंदी, आसामी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, काश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओरिया, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू भाषा का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement