कोरियाई कंपनी LG ने चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन की खासियत इनका ऊपरी पैनल है, जो यूजर के मूड को दर्शाता है. असल में इस पैनल में एनिमेशन के जरिए यूजर के मूड को दिखाने की व्यवस्था है. बतौर यूजर इसे अपने हिसाब से बदला भी जा सकता है. कंपनी ने इसे AKA सीरीज का नाम दिया है.
पिछले महीने कोरिया में ही कंपनी ने यूथ को ध्यान में रखते हुए AKA सीरीज को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे चार अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया. कंपनी के मुताबिक, प्यार में डूबे लोगों के लिए पीला रंग का पैनल है, जिसे EGGY का नाम दिया गया है. कड़ी भाषा का इस्तेमाल करने वालों के लिए सफेद रंग है, इसे WOOKY नाम दिया गया है. नीले रंग वाले को SOUL नाम दिया गया है और यह उनके लिए है जो म्यूजिक लवर्स हैं. जबकि गुलाबी रंग वाले फोन को YOYO नाम दिया गया है.
AKA सीरीज फोन के फ्रंट में स्लाइड करने वाला कवर है, जिसे ऊपर या नीचे हटाया जा सकता है. सभी चार फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित हैं और 1.2 Ghz प्रोसेसर से लैस हैं. इनमें 1.5 GB का रैम है, जबकि 8 मेगापिक्सल का रीयर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 2610 mAh की बैटरी लगी है और इसका वजन 135.5 ग्राम है, जो कवर के साथ 157 ग्राम का है. हालांकि कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है, वह इसे भारत में लॉन्च करेगी या नहीं.
आगे देखें, कैसे काम करता है LG AKA सीरीज...
{mospagebreak}एलजी AKA सीरीज का पूरा ब्योरा:
डिस्प्ले- 5 इंच HD (1280 x 720)
प्रोसेसर- 1.2 GHz क्वाड कोर प्रासेसर
रैम- 1.5 GB
मेमोरी- 16 GB इंटरनल
कैमरा- 8 MP रीयर, 2 MP फ्रंट
एंड्रॉयड- 4.4 किटकैट
बैटरी- 2,610 mAh
देखें, कैसे काम करता है LG AKA सीरीज: