भारत में एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G5 की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. इसे एलजी स्टोर या फ्लिपकार्ट से 52,990 रुपये में खरीदा जा सकत है. आपको बता दें कि इसके लिए आप 30 मई तक प्री बुकिंग करा सकेंगे.
कंपनी प्री बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को एलजी कैम प्लस मॉड्यूल फ्री दिया जाएगा. गौरतलब है कि LG G5 मॉड्यूलर फोन है जिसमें अलग से पार्ट्स लगाए जा सकते हैं.
इस मॉड्यूलर स्मार्टफोन में कैमरा और बैट्री का परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए इसमें अलग से पार्ट्स लगाए जा सकते हैं. हालांकि इस फोन की बिक्री कब से शुरू होगी इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
इस मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.3 इंच की है और इसमें 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें दो कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से एक का डिग्री फील्ड ऑफ व्यू 78 डिग्री का है जबकि दूसरा 135 डिग्री वाइड व्यू की इमेज कैप्चर कर सकता है. इसका स्टैंडर्ड रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
मॉड्यूल फोन की खासियत
मॉड्यूलर स्मार्टफोन अलग अलग कॉम्पोनेंट्स से बना होता है जिसे यूजर्स आसानी से खोलकर इसके पार्ट्स को रिप्लेस कर सकते हैं. इसे खोलने के लिए इसके बॉटम में बने पैनल का यूज करना होगा. दूसरे स्मार्टफोन्स के सिम ट्रे की तरह ही इस फोन के सभी पार्ट्स निकलेंगे. खास बात यह है कि इसके लिए मोबाइल एक्सपर्ट्स की जरूरत भी नहीं होगी.