scorecardresearch
 

एलजी सीईओ ने कहा पुरानी तकनीक और फीचर्स वाला है iPhone SE

एप्पल के 4 इंच के आईफोन के बढ़े हुए दाम की वजह से भारतीय यूजर्स निराश लग रहे हैं. एलजी के सीईओ ने भी iPhone SE को पुरानी टेक्नॉलोजी वाला स्मार्टफोन बता दिया है.

Advertisement
X
iPhone SE
iPhone SE

Advertisement

एप्पल ने हाल ही में 4 इंच का iPhone SE लॉन्च किया है. देखने में यह iPhone 5S जैसा ही है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स iPhone 6S जैसे हैं. एक तरफ इसकी सराहना हो रही है तो दूसरी तरफ इसकी आलोचना करने वाले भी कम नहीं हैं. इनमें से एक LG के सीईओ भी हैं.

साउथ कोरिया में एक इवेंट के दौरान एलजी मोबाइल के सीईओ चो जूनो से iPhone SE के बारे में पूछा गया तो उन्होंने iPhone SE पर तंज कसते हुए कहा ' एक ही पुराने फीचर्स और तकनीक वाले प्रोडक्ट लॉन्च करना एलजी का तरीका नहीं है' . उन्होंने एक अखबार को बताया कि नया एलजी के मिड रेंज स्मार्टफोन को iPhone SE से कोई खतरा नहीं है.

गौरतलब है कि कंपनी अपने नए फ्लैगशिप फोन G5 को बाजार में उतारने की तैयारी में है. इसके 31 मार्च से साउथ कोरिया में बेचा जाएगा जबकि अमेरिका में इसकी बिक्री 1 अप्रैल से होगी. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका मॉड्यूलर फीचर है जिसके जरिए इसके पार्ट्स घर पर ही रिप्लेस किए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement