scorecardresearch
 

20MP कैमरा और 4GB रैम से लैस होगा LG G Pro 3

स्मार्टफोन बाजार में अपनी खोती पकड़ को मजबूत करने के लिए LG लगातार प्रयासरत है. पिछले दिनों G4 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने LG G Pro 3 को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन एक बार फिर से यह फोन सुर्खियों में है.

Advertisement
X
LG G Pro 3 स्मार्टफोन
LG G Pro 3 स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बाजार में अपनी खोती पकड़ को मजबूत करने के लिए LG लगातार प्रयासरत है. पिछले दिनों G4 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने LG G Pro 3 को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन एक बार फिर से यह फोन सुर्खियों में है.

Advertisement

बताया जाता है कि कंपनी G Pro 2 के उत्तराधिकारी के तौर पर G Pro 3 को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. 6 इंच के इस फैबलेट के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है.

यह सेंसर फोन के पिछले हिस्से में कैमरे के नीचे लगा होगा. समझा जा रहा था कंपनी फिंगरप्रिंट रीडिंग से एक कदम आगे बढ़ते हुए इस बार iris पहचान क्षमता की ओर आगे बढ़ेगी, लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक कंपनी ने इसे G5 के लिए सुरक्षि‍त रखा है.

यह फैबलेट साल 2015 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब होगी.

आगे पढ़ें, LG G Pro 3 के संभावित फीचर्स के बारे में... {mospagebreak}LG G Pro 3 के संभावित फीचर्स-
डिस्पले: 6" QHD
चि‍पसेट: Qualcomm Snapdragon 820
रैम: 4GB
मेमोरी: 32GB इंटरनल, microSD स्लॉट
कैमरा: 20.7MP रीयर, फ्लैश, 8MP फ्रंट
ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप

Advertisement
Advertisement