scorecardresearch
 

Galaxy S7 को मिलेगी LG G5 से कड़ी टक्कर, डायग्राम हुआ लीक

LG के फ्लैगशिप G4 को 2015 के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में शुमार किया गया. इस फोन के नए वर्जन का कथित डायग्राम लीक हुआ है जिसमें यह पिछले फोन से काफी अलग दिख रहा है.

Advertisement
X
LG G4
LG G4

Advertisement

साउथ कोरियन कंपनी LG अपने नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन G5 को 2016 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश कर सकती है. इससे पहले इस फोन का डायग्राम लीक हुआ है जिसमें यह पिछले वर्जन के स्मार्टफोन से काफी अलग दिख रहा है.

इस लीक डायग्राम के मुताबिक इस फोन में मेटल यूनिबॉडी होगी और यह LG G4 से पतला होगा. इस कथित LG G5 के डायग्राम में वॉल्यूम की साइड में दिख रही है जबकि LG G4 में यह फोन की बैकसाइड में दी गई थी . हालांकि पावर बटन बैक में ही है, पर वहां फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की उम्मीद है.

 

 खबरों के मुताबिक G5 में 5.6 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगाया जाएगा. हाल ही में क्वालकॉम ने अपना नया 820 प्रोसेसर को Le TV (LeEco) के स्मार्टफोन में देने का ऐलान किया है. इसके पिछले वर्जन में रिमूवेबल बैट्री और एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया था. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कंपनी ऐसा करती है या नहीं.

Advertisement

सैमसंग भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन S7 पेश कर सकती है. दोनों कंपनियों के फ्लैगशिप के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
Advertisement