स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के प्री इवेंट में एलजी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 लॉन्च कर दिया है. काफी पहले से कंपनी इसका टीजर पोस्ट कर रही है जिसमें दिखाया गया कि इसका डिस्प्ले खास होगा. यानी बेजल (बॉर्डर) कम होंगे.
इस स्मार्टफोन में गूगल ऐसिस्टेंट भी दिया गया है. आपको बता दें कि गूगल ऐसिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पर्सनल ऐसिस्टेंट है जिसे गूगल ने अपने स्मार्टफोन Pixel में दिया था. लेकिन अब इस स्मार्टफोन से उम्मीद जगी है कि इसे दूसरे एंड्रॉयड में दिया जाएगा.
हालांकि इसमें 4GB ही रैम दिया गया है, लेकिन यह दो मेमोरी वैरिएंट 32GB और 64GB में उपलब्ध होगा. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है.
कंपनी ने इसके कैमरे को काफी बढ़ा चढ़ा कर पेश किया है. इसमें वाइड एंगल कैमरा लगाया गया है और कंपनी के मुताबिक इसमें डीएसएलआर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 4K रेकॉर्डिंग के साथ ऑप्टिकल जूम दिया गया है.
यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Android Nougat बेस्ड एलजी का नया UX 6.0 दिया गया है. इसके डिस्प्ले में फुल विजन तकनीक का यूज किया गया है. साइज की बात करें तो यह 5.7 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. हालांकि बॉडी टू डिस्प्ले रेश्यो कम होने की वजह से यह ज्यादा बड़ा नहीं लगता है.
MWC17: नोकिया की हो रही है वापसी, पल पल के अपडेट्स क लिए जुड़ें
इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐसे डिजाइन किया गया है कि वो बड़े स्क्रीन साइज पर आसानी से काम करे.
इसमें 3.35GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ Adreno 530GPU लगाया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी के मुताबिक बैटरी न फटे इसलिए इसें एक्सट्रा सेफ्टी मेजर्स लिए गए है.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल डिविजन के प्रेसिडेंट जूनो चो ने लॉन्च के दौरान कहा है कि आज का कस्टमर ऐसे स्मार्टफोन की मांग करता है जिसकी स्क्रीन तो बड़ी हो, लेकिन फोन बड़ा न हो. इसे देखते हुए कंपनी ने सिर्फ हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन नहीं बल्कि दूसरी चीजों का भी खास ख्याल रखा है.
कंपनी का दावा है कि यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें डॉल्बी विजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें HDR10 टेक भी दिया गया है.
LG G6 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है और इसमें 32 बिट का हाईफाई क्वॉड डैक (डिजिटल टू एनालॉग कनवर्टर) दिया गया है. इससे स्मार्टफोन में ऑडियो प्लेबैक और भी बेहतर होगा.
डुअल रियर कैमरा
कंपनी ने इसमें 125 डिग्री वाइड एंगल वाला दो रियर कैमरा लेंस लगाया है.