scorecardresearch
 

LG के इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रही है ₹22 हजार की छूट

Flipkart पर एक खास ऑफर के तहत LG के प्रीमियम स्मार्टफोन G6 पर 22,010 रुपये की छूट दी जा रही है. ग्राहक इसे फिलहाल 40 फीसदी छूट के बाद 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को पहले वेबसाइट पर 55,000 रुपये में लिस्ट किया गया था. ये ऑफर कब तक जारी रहेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
X
LG G6
LG G6

Advertisement

Flipkart पर एक खास ऑफर के तहत LG के प्रीमियम स्मार्टफोन G6 पर 22,010 रुपये की छूट दी जा रही है. ग्राहक इसे फिलहाल 40 फीसदी छूट के बाद 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को पहले वेबसाइट पर 55,000 रुपये में लिस्ट किया गया था. ये ऑफर कब तक जारी रहेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

ग्राहकों इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और प्लैटिनम खरीद पाएंगे. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ मिलेगा. खूबियों की बात करें तो 5.7 इंच क्वॉड एचडी फुल विजन डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसका डिस्प्ले अनुपात ज्यादा है. यानी इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी लेगेगी पर स्मार्टफोन छोटा लगेगा.

एलजी ने ग्लोबल लॉन्च के दौरान ही बताया था कि यह एक हाथ में आसानी से फिट हो जाता है. इसका डिजाइन मेटल ग्लास है.

Advertisement

इसका कैमरा भी खास है, क्योंकि इसमें iPhone 7 Plus की तरह ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. गौरतलब है कि इससे 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. कंपनी ने इसमें बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी विजन टेक्नॉलॉजी यूज किया है.

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Snapdragon 821 प्रोसेसर दिया गया है . इसमें 4GB रैम के साथ 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया भी जा सकता है. फिंगरप्रिंट स्कैनर पीछे दिया गया है और इसकी बैटरी 3,300mAh की है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. साउंडे के लिए इसमें Hi-FI DAC भी दिया गया है.

इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगट बेस्ड LG UX 5 सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसे खासतौर पर 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यू के लिए डिजाइन किया गया है.

Advertisement
Advertisement