scorecardresearch
 

LG के दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें क्या है खास

साउथ कोरियन फोन मैन्युफैक्चरर LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने LG K11+ स्मार्टफोन को चिले में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को LG K10 (2018) का ही रिब्रांडेड वेरिएंट माना जा रहा है, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
LG K11+
LG K11+

Advertisement

साउथ कोरियन फोन मैन्युफैक्चरर LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने LG K11+ स्मार्टफोन को चिले में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को LG K10 (2018) का ही रिब्रांडेड वेरिएंट माना जा रहा है, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. ये फोन मोरक्कन ब्लू और टेर्रा गोल्ड कलर ऑप्शन में देश में उपलब्ध होगा. कंपनी ने K11+ के साथ LG K11a को भी लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे हैं.

GSMArena का दावा है कि LG K11a (Alpha) को भी लॉन्च किया गया है. हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक K11a के काफी सारे स्पेसिफिकेशन्स K11+ से मिलते जुलते हैं. केवल इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक LG K11+ की कीमत EUR 270 (लगभग 21,800 रुपये) और K11a की कीमत लगभग EUR 220 (लगभग 17,700 रुपये) रखी गई है. इसे अगस्त में किसी भी समय रिलीज किया जा सकता है.

LG K11+ के स्पेसिफिकेशन्स

LG K11+ एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है और इसमें 16:9 रेश्यो और इन-सेल टेक्नोलॉजी के साथ 5.3-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek MT6750 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ाकर 2TB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो LG K11+ के रियर में PDAF, f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में  Wi-Fi डायरेक्ट के साथ Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लुटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मोजूद है.

Advertisement
Advertisement