कोरियाई कंपनी LG की नया डुअल सिम स्मार्टफोन L80 अब भारत में भी लॉन्च हो गया है. यह फोन अप्रैल महीने में इंडोनेशिया में उतारा गया था और अब यह भारत में 17,500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
यह फोन ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है और इसमें 1.2 Ghz डुअल कोर प्रॉसेसर है. यह हैंडसेट स्लिम है और इसके फ्लिप कवर में एक विंडो है जिससे उसके ऊपर ही नोटिस दिखते हैं. इसके स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए नॉक कोड को इस्तेमाल करना पड़ता है. इसके लिए कई कॉम्बिनेशन हैं. यह क्वाड बैंड हैंडसेट है और इसमें 1.2 Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन डुअल कोर प्रॉसेसर है, जिसमें ऐड्रीनो 302 जीपीयू है.
इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है जो 32 जीबी कार्ड को सपोर्ट करता है. इसके यूजर 50जीबी तक डेटा क्लाउड स्टोर में रख सकते हैं. L80 का स्क्रीन 5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. इसका रियर कैमरा 5एमपी का है और फ्रंट में वीजीए है. रियर कैमरा ऑटो फोकस है और इसमें एलईडी फ्लैश है.
इसके रियर कैमरे से वीडियो शूट किए जा सकते हैं. इसके अन्य फीचर हैं, वाई-फाई, 3जी, 2जी, जीपीएस और ब्लूटूथ. इसकी बैटरी 2540 एमएएच की है जो बढ़िया टॉक टाइम देती है.