scorecardresearch
 

एलजी के दो नए मोबाइल इंडिया में लॉन्‍च

कोरियाई कंपनी एलजी ने पिछले महीने अपने जिन दो हैंडसेट्स को बाजार में उतारने की घोषणा की थी, वे अब भारत में लॉन्‍च हो चुके हैं. ये हैंडसेट हैं LG L90 और LG L70.

Advertisement
X
LG L90 Dual
LG L90 Dual

कोरियाई कंपनी एलजी ने पिछले महीने अपने जिन दो हैंडसेट्स को बाजार में उतारने की घोषणा की थी, वे अब भारत में लॉन्‍च हो चुके हैं. ये हैंडसेट हैं LG L90 और LG L70.

Advertisement

ये दोनों अब भारत में उपलब्ध हैं और इनकी कीमतें भी घोषित हो गई हैं. स्‍नैपडील की वेबसाइट पर इनकी कीमतें बता दी गई हैं. LG L90 क्‍वाडकोर से चलता है और इसकी कीमत है 17,499 रुपये है जबकि LG L70 जो डुअल कोर प्रॉसेसर से चलता है और ये 14,500 रुपये में उपलब्ध है. दोनों ही मॉडल ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर आधारित हैं. LG L90 डुअल सिम हैंडसेट है जिसमें कोर्टेक्स ए7 1.2 क्वाड कोर प्रॉसेसर है.

LG L90 में 1जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट है. इसका आईपीएस एलसीडी स्क्रीन 4.7 इंच का है जिसमें प्रॉटेक्स के लिए गोरिल्ला ग्लास है और उसका रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल है. इसमें 8 एमपी रियर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रंट में 1.3 एमपी कैमरा है. इसमें और भी फीचर हैं मसलन, 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ. इसकी बैटरी (2450 एमएएच) है. इसका वज़न 126 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.7 मिमी है. इसमें वही हार्डवेयर है जो मोटो जी में है.

Advertisement

LG L70 स्नैपड्रैगन 200 1.2 जीएचजेड डुअल कोर कोर्टेकेस प्रॉसेसर से चलता है. यह डुअल सिम हैंडसेट है, जिसमें 4.5 इंच का एलसीडी स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 800x400 पिक्सल है. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का है जबकि फ्रंट 1.3 एमपी का है. इसमें वे तमाम फीचर हैं जो दूसरे वाले हैंडसेट में है लेकिन इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है.

Advertisement
Advertisement