कंपनी इस फोन को 28 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. बताया जाता है कि LG G4 स्मार्टफोन 16 MP के रीयर कैमरे से लैस है. लेकिन असल ताकत इसमें लगा वाइड एंगल f/1.8 एपरचर है, जो रात के अंधेरे में भी खूबसूरत और बेहतरीन तस्वीर उतारने में सक्षम है! यही नहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी इस फोन के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दे रही है.
हालांकि कंपनी ने अभी तक जी4 की अन्य तकनीकी खूबियों के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन समझा जा रहा है कि इसमें 5.5" QHD डिस्पले होगा. फोन में Snapdragon 808 SoC प्रोसेसर होगा, जो 3GB रैम के साथ दमदार प्रोसेसिंग स्पीड देगा.