scorecardresearch
 

LG ने लॉन्च किए G6 के दो नए वैरिएंट, जानें क्या है खास

LG ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 में दो नए वैरिएंट जोड़े हैं. एक वैरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ पेश गया किया गया है जिसे LG G6+ नाम दिया गया है और दूसरा 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसे LG G6 32GB नाम दिया गया है.

Advertisement
X
LG G6+
LG G6+

Advertisement

मार्केट में मिल रही चुनौतीयों के बीच LG ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 में दो नए वैरिएंट जोड़े हैं. एक वैरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ पेश गया किया गया है जिसे LG G6+ नाम दिया गया है और दूसरा 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसे LG G6 32GB नाम दिया गया है. साथ ही LG G6 स्मार्टफोन में अगले सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ नए फीचर और बाकी सुधार पेश किए जाएंगे. जो जल्द ही आने वाले हैं.

जो मुख्य अंतर LG G6 (64GB) स्टैंडर्ड वैरिएंट और नए वैरिएंट में है, वो ये है कि LG G6 32GB में नाम के अनुरुप ही 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, वहीं LG G6+ में 128GB का स्टोरेज दिया गया है. कुछ रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि LG G6+ में 6GB रैम दिया जाएगा. हालांकि कंपनी के तरफ इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. LG ने पहले अलग अलग मार्केट में तीन नए वैरिएंट पेश करने का तय किया था, जिसमें कुछ में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता. बहरहाल, LG G6+ 128GB में वो सारे फीचर दिए गए हैं.

Advertisement

अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लगभग एक जैसे हैं, लेकिन इन मॉडल्स को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. LG G6 32G को नॉन ऑप्टिकल टेर्रा गोल्ड, नॉन ऑप्टिकल मैरिन ब्लू और पहले से ही मौजूद मिस्टिक व्हाइट मॉडल में उतारा गया है, वहीं LG G6+ एस्ट्रो ब्लैक, ऑप्टिकल मैरिन ब्लू और ऑप्टिकल टेर्रा गोल्ड में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही LG G6 64GB भी दो नए कलर ऑप्शन ऑप्टिकल मैरिन ब्लू और ऑप्टिकल टेर्रा गोल्ड में उपलब्ध होगा.

साउथ कोरियन कंपनी इन वैरिएंट्स में नए फीचर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए उपलब्ध कराएगा. ये फीचर्स में फेस प्रिंट, लो पॉवर कंस्पशन और कवर्ड लेंस वॉर्निंग शामिल है. हालांकि इन फीचर्स की उपलब्धता के मामले में कंपनी का कहना है कि, अपडेट के लॉन्च की तारीख हर बाजार में वहीं बता दी जाएगी. फिलहाल इन नए स्मार्टफोन्स को कोरिया में पेश किया गया है. लेकिन अभी वहां भी उपलब्धता की जानकारी नहीं है. वहीं LG G6 32GB को LG यूके की वेबसाइट में देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement