एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 4जी स्मार्टफोन एलजी जी2 पेश करने की आज घोषणा की. इस फोन की कीमत 49,000 रुपये है.
कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि जी 2 का 4जी संस्करण 32 जीबी क्षमता के साथ तीन रंगों (सफेद, काला एवं स्वर्ण) में उपलब्ध होगा. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के मोबाइल संचार उत्पाद व विपणन प्रमुख अमित गुजराल ने कहा कि 4जी भारत में 2015 के अंत तक मुख्य धारा का संचार माध्यम बन जाएगा, जिसके चलते एलजी जी2 को भारतीय ग्राहक हाथोंहाथ लेंगे.
इस स्मार्टफोन में 2.26 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर लगा है और यह 32 जीबी मेमोरी क्षमता से युक्त है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है.
भारती एयरटेल के सीईओ (कर्नाटक) रोहित मल्होत्रा ने कहा कि 4जी इस समय भारत में सबसे तेज वायरलेस इंटरनेट सेवा है और 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एकमात्र कंपनी के तौर पर हमने ओईएम के साथ साझीदारी की है जिससे हम उनके उपकरणों को अपने नेटवर्क पर परख सकें.